बोकारो, अगस्त 27 -- गोमिया। जूनियर स्पोर्टिंग क्लब गांगपुर महुआटांड़ की फुटबॉल टीम की मेहनत और काबिलियत को देखते हुए मंगलवार को महुआटांड़ थाना परिसर में थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने खिलाड़ियों को जर्सी और फुटबॉल प्रदान किया गया। पुअनि प्रवीण महतो व पंकज कुमार, जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार, महुआटांड़ मुखिया पति फूलचंद केवट, पूर्व प्रमुख गिरिधारी महतो सहित थाना के जवान मौजूद थे। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की पहल बेहद महत्वपूर्ण है। खिलाड़ियों से अनुशासन और कड़ी मेहनत के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की। 13. फुटबॉल टीम को सामग्री प्रदान करते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...