बलिया, दिसम्बर 25 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। तीन दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का समापन समारोह गुरुवार को वीर लोरिक स्टेडियम में हुआ। मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र वितरित किया। प्रतियोगिता में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने कबड्डी, खो-खो, हॉकी, वॉलीबॉल और ताइक्वांडो में अपनी प्रतिभा दिखाई। खेल प्रतियोगता में फुटबाल के बालक वर्ग में सब जूनियर में बलिया नगर, जूनियर में मोहम्मदाबाद तथा सीनियर वर्ग में बलिया नगर विजेता रहा। कबड्डी बालक वर्ग सब जूनियर में मोहम्मदाबाद ,जूनियर बलिया नगर तथा सीनियर बैरिया के खिलाड़ी विजेता रहे। कबड्डी बालिका के सब जूनियर में बलिया नगर, जूनियर में जहूराबाद तथा सीनियर में बैरिया विजेता रहा। सभी विजेता टीमों को अतिथियों ने शील्ड और प्रमाण पत्र दिया। अपने संबोधन मे...