खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड अन्तर्गत पुर्वी ठाठा पंचायत के दुर्गा स्थान खैल के मैदान ठाठा मे शनिवार को आयोजित दूसरे लीग मैच में सनहा ने कुतुबपुर की टीम को दो गोल से हरा दिया। ।मैच का उदघाटन समाजसेवी प्रमोद यादव, माता दुर्गा नव युवा समिति ,पुर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मैच का रेफरी कैलाश पंडित, रौशन कुमार, अशद आजाद एवं विनय कुमार थे ।सनहा की टीम 2=0 से कुतुबपुर टीम को हराया। मैच का सफल संचालन माता दुर्गा नव युवा समिति ,पुर्वी ठाठा के सचिव ललित कुमार मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव द्वारा किया गया इस ।मैच मे जिला फुटबाल संघ, खगडिया के सचिव शंकर सिंह, उप सचिव संजय पटेल, पुर्व वार्ड सदस्य गंगाराम यादव, महेश कुमार यादव, अधिवक्ता , व...