सराईकेला, अगस्त 26 -- खरसावां, संवाददाता। झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के निर्देशानुसार सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग अर्जुना कप के तहत आज खेले गए मुकाबले में तूड़ियान एफसी ने एसएमसी प्रधानगोड़ा को 4-0 से पराजित कर जिला फुटबॉल सुपर लीग के फाइनल में पहुंचा। अर्जुना स्टेडियम खरसावां में खेले गए इस मैच के 25वें मिनट में करण तीयू ने पहला गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इस गोल के पश्चात राकेश महतो के लगातार 2 गोल के बदौलत तूड़ियान ने अच्छी बढ़त हासिल कर ली। राकेश ने मैच के 46वें एवं 69वें मिनट में गोल दागा। मैच के 84वें मिनट में विजय गोप ने अंतिम गोल दागकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। आज के मैच में रेफरी की भूमिका वीरेन पाल, संतोष महतो, समीर महतो एवं एन के सिंहदेव ने निभाई। जबकि आगामी 26 अगस्त को दोप...