रुद्रपुर, जुलाई 14 -- दिनेशपुर, संवाददाता। पवित्र यंग क्लब की ओर से आयोजित गोविंद मंडल मेमोरियल जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे लीग में शक्तिफार्म ने रुद्रपुर स्टेडियम को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। खुदीराम बोस स्टेडियम में सोमवार को दूसरा लीग मैच शक्तिफार्म व रुद्रपुर स्टेडियम के बीच खेला गया। रुद्रपुर स्टेडियम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर मध्यांतर तक एक गोल कर मैच में बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद शक्तिफार्म ने भी गोल दाग कर मैच बराबरी में ला दिया। अंतिम क्षणों में पेनल्टी के जरिए शक्तिफार्म के खिलाड़ियों ने एक और गोल कर टीम को 2-1 से जीत दिला दी। सुमित को मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया। इस मौके पर सुभाष व्यापारी संगठन अध्यक्ष अमित गुप्ता, प्रतिक शाह विनय मंडल प्रसनजीत शाह, पीयूष मंडल, विश्वजीत, शुभम, वि...