मुंगेर, अगस्त 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता । रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला फुटबॉल का लीग मैच मंगलवार को पोलो मैदान में चक दे मुंगेर और मय पीर पहाड़ टीम के बीच खेला गया। जिसमें चकदे मुंगेर की टीम 5-1 गोल से विजयी रही। मैन ऑफ़ द मैच चक दे टीम के खिलाड़ी आर्यन कुमार को दिया गया। चकदे टीम की ओर से पहला गोल खेल के 13 वें मिनट में ललित कुमार ने दूसरा गोल आर्यन कुमार ने 29वें मिनट में और तीसरा गोल मनीष कुमार ने 35वें मिनट में किया। हाफ टाइम के बाद चक दे टीम के आर्यन कुमार ने 56वें मिनट में चौथा गोल और मनीष कुमार ने पांचवा गोल किया। मय पीर पहाड़ की टीम की तरफ से राघव कुमार ने एक गोल किया। निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, रजी अहमद, मो.सलाम और राहुल कुमार थे। एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार उर्फ बन्टी ने बताया कि बुधवार को पोलो मैदान में आशीर्वाद अकेडमी ...