सोनभद्र, जनवरी 20 -- विंढमगंज(सोनभद्र) हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी क्षेत्र के महुली खेल मैदान पर चल रहे 78वें श्री राजा बरियार शाह अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल प्रेमियों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। खेल प्रारंभ होने से पूर्व आरबीएस क्लब के खेल प्रभारी दिलीप कुमार कन्नौजिया, प्रबंधक क्लामुदीन सिद्दीकी एवं उपाध्यक्ष वीरेंद्र कन्नौजिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच डंडई (झारखंड) और सासाराम (बिहार) के बीच खेला गया। डंडई झारखंड की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ में 15 नंबर जर्सी के अंकित सिंह ने पहला गोल किया वहीं 10 नंबर जर्सी के सीबी सिंह ने दूसरा गोल दागा। दूसरे हाफ में 12 नंबर जर्सी के अरुण सिंह ने तीसरा गोल किया और सीबी सिंह ने चौथा गोल कर टीम को 4-0 से शानदार जीत दिलाई। सासाराम की टीम खा...