चम्पावत, नवम्बर 15 -- लोहाघाट। बिशंग में मिनी ओलंपिक यूनिटी कप सीजन टू फुटबाल प्रतियोगिता जारी है। पहले सेमीफाइनल में बाणासुर राजपूत ने महरा इलेवन को हरा कर फाइनल में जगह बनाई। टाण खेल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ कमांडो मनोज करायत ने किया। बाणासुर राजपूत और महरा इलेवन के बीच सेमीफाइनल खेला गया। बाणासुर राजपूत टीम के प्रिंस फर्त्याल, अतुल और आयुष ने एक एक गोल किया। जबकि महरा इलेवन के सनी ने एकमात्र गोल किया। यहां विशिष्ट अतिथि शिवम फर्त्याल, अजय ढेक रहे, हर्षित फर्त्याल और सागर ढेक रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...