काशीपुर, जनवरी 13 -- काशीपुर, संवाददाता। राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में गढ़वाल राइफल्स ने एफसी के कुंडेश्वरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को 10 गढ़वाल राइफल्स और सेंटर गढ़वाल के बीच फाइनल खेला जाएगा। मंगलवार को किसान इंटर कॉलेज कुंडेश्वरी में कुंडेश्वरी फुटबाल क्लब की ओर से आयोजित शहीद स्मृति राज्य स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दसवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले हुए। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा और समर स्टडी हॉल विद्यालय के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने किया। एफसीके कुंडेश्वरी और 10 गढ़वाल राइफल के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। गढ़वाल राइफल्स ने कुंडेश्वरी को 4-0 हराकर जीत दर्ज की है। इस मैच के रेफ सलीम सैफी, पियूष सैनी, अनुराग कांडपाल, कपिल कुमार ने रेफरी की भूमिका निभाई। यहां क्लब संरक्षक भूपे...