भभुआ, सितम्बर 13 -- ठेला-खोमचा लगाने से भगवानपुर में फुटपॉथ पर आने-जाने की मजबूरी अंचल प्रशासन द्वारा भगवानपुर चौक से नहीं हटवाया जा रहा अतिक्रमण (बोले भभुआ) भगवानपुर, एक संवाददाता। फुटपॉथ पर दुकान लगाकर कारोबार करने से राहगीरों को पैदल आने-जाने के लिए जगह नहीं मिल पा रही है। ऐसे में राहगीर सड़क से होकर राह तय करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बनी रह रही है। कई बार हादसे हो भी चुके हैं। लेकिन, अंचल प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटवा रहा है। जबकि स्थानीय लोग इसकी कई बार मांग कर चुके हैं। हालांकि दुकानदारों का भी मानना है कि फुटपॉथ पर दुकान लगाने से आवागमन प्रभावित होता है। लेकिन, पेट पालने के लिए उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। इसलिए वह यहां ठेला पर कारोबार करते हैं। अगर प्रखंड प्रशासन उनके लिए जगह का प्रबंध करता है, तो वह वहा...