बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण पुलिस और प्रशासन के साथ नगर पालिका के लिए चुनौती बना है। नगर पालिका ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और अभियान सिर्फ दो दिन ही चल पाया। जिसके बाद व्यापारियों का विरोध सड़क पर जाने के बाद प्रशासन के बैकफुट पर आने के बाद अभियान आगे नहीं बढ़ सका। हालत ये हो गई कि पहले से ज्यादा सड़क को घेर लिया। बुधवार को शहर में फिर से जाम के हालात रहे हैं। इसका कारण है कि बाजार क्षेत्र में दुकान से लेकर सड़कों तक अतिक्रमण रहा है। शहर में गोपी चौक से लेकर नेहरू चौक, खैराती चौक और हलवाई चौक होते हुए टिकटगंज तक, लालपुल से कोतवाली होते हुए पथिक चौक तक, कचहरी से लेकर लावेला चौक और गद्दी चौक होते हुए शहबाजपुर तक, जेल तिराहा से लेकर इंदिरा चौक होते हुए दातागंज तिराह...