सिमडेगा, अगस्त 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के फुटपाथ दुकानदार वर्षों से अतिक्रमण अभियान का दंश झेल रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने के नाम पर न केवल इन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है, बल्कि इनकी रोजी-रोटी पर भी सीधा असर पड़ रहा है। शहर के मुख्य चौक-चौराहों, बस स्टैंड और मार्केट कॉम्प्लेक्स, महावीर चौक, सड़क किनारे सहित अन्य स्थानों में दुकान लगाने वाले ये छोटे व्यापारी अब असुरक्षा की स्थिति में जी रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि वे पीढ़ियों से फुटपाथ पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। इनके व्यापार से न सिर्फ इनका घर चलता है, बल्कि स्थानीय ग्राहकों को भी रोज़मर्रा का सामान सुलभ और सस्ता मिलता है। मगर प्रशासन की कार्रवाई के दौरान ठेले, तंबू और सामान तक उठा ले जाने से उन्हें आर्थि...