कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया नगर परिषद क्षेत्र में विधि व्यवस्था, सफाई और शहरी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। उपायुक्त ऋतुराज ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया और शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर समीक्षा की। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों के लिए स्थायी वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे, जिससे पुनः अव्यवस्था उत्पन्न न हो। इसके अतिरिक्त, चिन्हित भूखंडों को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। निरीक्षण के उपरांत हुई बैठक में उपायुक्त ने नगर प्रशासक और अन्य अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी ट्रैफिक नियंत्रण, सफाई और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। साथ ही, हरित झुमरी तिलैया...