लखनऊ, दिसम्बर 30 -- विकासनगर में मंगलवार रात फुटपाथ के पास सो रहे सीतापुर के लाई-चना विक्रेता की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले दो लोग सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस के मुताबिक, विकासनगर मोड़ पर गनपत के ठेले के पास फुटपाथ के करीब मंगलवार सुबह कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को खून से सना पड़ा देखा था। इसकी सूचना यूपी डायल-112 को दी गई। पुलिस टीम ने मरणासन्न पड़े व्यक्ति को लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सीतापुर के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के चंदेशुआ गांव निवासी लालाराम वर्मा (50) के रूप हुई है। सूचना पर उसके परिजन भी पहुंच गए हैं। पुलिस के मुताबिक लालाराम घूम-घूमकर ठेले पर लाई-चना बेचता था। रात में वह विकासनगर म...