संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम मगहर महोत्सव स्थल के पास बने रोड के दोनों साईड बने फुटपाथ पर लगी दुकानें मेले की रौनक बढ़ा रही है। जिस पर लगी विभिन्न प्रकार की दुकानें मेलार्थियों को लुभा रही हैं। जो मेले के आकर्षण को बढ़ा रही है। निर्वाण स्थली पर बने गेट से सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बने है। जिस पर विभिन्न प्रकार की दुकाने लगी हैं l जो मेले में घुसते ही लोगों को मेले के आकर्षण को बयां कर रही है। जिस पर छोटे-छोटे दुकानदार अपनी दुकानें सजाए हैं। दुकानों में महिलाओं के श्रृंगार के सामान सस्ते और अच्छे मिल रहे हैं। इसी फुटपाथ पर कपड़े की अच्छे व बढ़िया गर्म कपड़े भी मौजूद हैं। जो लोगों को काफी लुभा रहे हैं। इस फुटपाथ पर रंग-बिरंगे जूते चप्पल की दुकानें अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं। वहां लेडीज, जेन्टस के साथ ही छोटे बच्चों के...