गिरडीह, जनवरी 25 -- देवरी, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शनिवार को देवरी के तिलकडीह पंचायत अन्तर्गत फुटका में परिचर्चा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित बच्चों- बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बालिका सशक्तिकरण, शिक्षा और समानता का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों एवं बच्चियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रुप डांस में कोयरीडीह की टीम प्रथम, फुटका की टीम द्वितीय स्थान पर रही। एकल डांस में फुटका की टीम प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर लाहिबारी की टीम रही। गीत गायन में कोयरीडीह की अर्चना ने पुरस्कार जीता। कार्यक्रम का आयोजन कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के द्वारा किया गया। मौके पर ...