प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 15 -- प्रतापगढ़। बेल्हा देवी धाम को सच्चा बाबा आश्रम से जोड़ने और श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए नगरपालिका अध्यक्ष की ओर से सई नदी पर फुटओवरब्रिज का निर्माण कराने का प्रस्ताव प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया गया है। मुख्यमंत्री को ओर से इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया है। बता दें कि नगरपालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह और उनके प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शहर के चहुमुखी विकास पर चर्चा की। पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों की बकाया पेंशन का भुगतान करने का प्रस्ताव भी सीएम के समक्ष रखा। सई नदी पर फुटओवरब्रिज का निर्माण होने से श्रद्धालु आसानी से सच्चा बाबा आश्रम पहुंच सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...