मुजफ्फर नगर, जनवरी 21 -- फुगाना में संविदा कर्मी लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। ग्रामीण व संविदा कर्मी अपनी मांगों को लेकर बिजलीघर में धरने पर बैठ गए। पुलिस एसएसओ को बिजलीघर से बचाकर ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बुधवार सुबह फुगाना बिजलीघर का संविदा कर्मी लाइनमैन 32 वर्षीय दीपक कश्यप पुत्र मदनलाल बिजलीघर से शटडाउन लेकर खेत में खराब हुई बिजली की लाइन को ठीक करने बिजली के खम्भे पर चढ़ था। उसी समय बिजली की लाइन में अचानक करंट दौड़ गया। दीपक करंट का झटका लगाने से नीचे गिर गया। ग्रामीणों द्वारा उसे शामली जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ग्...