मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 25 -- फुगाना पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व अपह्रत किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी की बरामदगी को लेकर पुलिस के अलावा ग्रामीण भी प्रयास में लगे थे। फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव से 18/19 दिसम्बर की रात्रि में एक 16 वर्षीय लड़की गायब हो गई थी। जिसमें लड़की के भाई ने अपने ही गांव के दो सगे भाइयों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा दो दिन पूर्व गांव जोगियाखेड़ा में दर्जनों गांव के दोनों समुदायों के जिम्मेदार लोगों की पंचायत हुई थी। जिसमें हिन्दू समुदाय के जिम्मेदार लोगों ने लड़की को तलाश कर परिजनों को सौंपने की घोषणा की थी। जिसकी मुस्लिम समाज के लोगों ने सराहना की थी। दोनों समुदाय के जिम्मेदार लोग लड़की की बरामदगी को लेकर एसएसपी से भी मिले थे। फुगाना पुलिस ने अपह्रत लड़की को बरामद करने के साथ ही आरोप...