लखनऊ, जनवरी 24 -- आईआरसीटीसी, लखनऊ कार्यालय फुकेट और क्राबी के लिए 12 फरवरी से पैकेज टूर ला रहा है। इसमें पर्यटकों को थाईलैंड की छह दिवसीय यात्रा कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों को तीन सितारा होटल में ठहराया जाएगा। उन्हें फी-फी आइलैंड (बिग बोट से), क्राबी 4 आइलैंड टूर (स्पीड बोट से), टाइगर केव टैम्पल, रेलै बीच, नाइट मार्केट एवं सिटी का भ्रमण कराया जाएगा। पैकेज सहित अन्य जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट और कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...