नई दिल्ली, जून 12 -- नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली सरकार के फीस रेगुलेशन बिल के खिलाफ अभिभावक लामबंद हो गए हैं। यूनाइटेड पैरेंट्स वॉइस के बैनर तले अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में बिल सार्वजनिक नहीं किया गया तो वे जंतर मंतर पर धरना देंगे। अभिभावकों ने बिल में पारदर्शिता की कमी और फीस वृद्धि की शिकायत के लिए 15% अभिभावकों की अनिवार्यता को गलत बताया। उनका कहना है कि यह बिल निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने वाला है। उन्होंने बिल पर फीडबैक और विधानसभा में चर्चा की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...