श्रावस्ती, अगस्त 29 -- गिरंटबाजार। विकास क्षेत्र जमुनहा के विद्युत उपकेन्द्र उरलहवा बंजारनपुरवा का तिवारी गांव फीडर ओवरलोड के चलते बार-बार जल जा रहा है। गुरुवार रात में हल्की बारिश होते ही तिवारी गांव फीडर फिर जल गया। इससे सिटकहना, मंशा पुरवा, रामपुर बस्ती, मिर्जापुर चौराहा, देवरनिया, पटपरगंज, इमलिया करनपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांव अंधकार में डूब गए। बिजली विभाग की माने तो इस विद्युत उपकेंद्र पर अधिक लोड हो गया है। कहीं बहराइच से आने वाली 33 हजार के जम्फर कट जाते हैं तो कभी फीडर जल जाता है। तिवारी गांव फीडर बार बार ट्रिप हो जाता। इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...