बुलंदशहर, अगस्त 24 -- पावर कॉरपोरेशन की ओर से जिले में सभी फीडरों की टैगिंग की गई हैं, लेकिन कई फीडर ऐसे हैं, जिनकी टैगिंग पूरी नहीं है। इसको लेकर पश्चिमांल की प्रबंध निदेशक ने सभी फीडरों की टैगिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं। टैगिंग पूरी होने के बाद उपकेंद्र के डैशबोर्ड पर उपभोक्ताओं का पूरा विवरण आ जाएगा। साथ ही बिजली की खपत, ट्रांसफार्मरों पर लोड, समय से बिल आदि बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जिले में फीडरों की सही टैगिंग नहीं हो रही है। कई फीडर ऐसे हैं, जहां उपभोक्ताओं गलत टैगिंग हो रही है। अब पश्चिमांचल की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने टैगिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को हापुड़ में हुई बैठक में बिजली वितरण प्रणाली सुदृढ़ करने, फीडर टैगिंग प्रणाली, अवैध बिजली कनेक्शन, विद्युत चोरी को तेजी से रोकने, उपभोक्ताओं को सही और समयबद्ध बिल उप...