प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। शहर के युवा कलाकार महेन्द्र कुमार अब वॉलीवुड में अपने जलवे बिखरेंगे। वे नामचीन फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म निशांची में एक ऑफिस ब्वॉय के रूप में नजर आएंगे। फीचर फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में थ्रिलर, संस्पेंस, प्यार, इमोशंस सभी का मिश्रण देखने को मिलेगा। मूल रूप से बहादुरपुर ब्लॉक के पट्टी बैरी शाल गांव के रहने वाले महेन्द्र शहर की कई नाट्य संस्थाओं की ओर से मंचित नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। इविवि से स्नातक करने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से फिल्म एंड थियेटर में पीजी किया। उसके बाद राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...