नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सुप्रीम कोर्ट विजय-अभिनीत तमिल फिल्म 'जन नायकन' के निर्माता की उस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा, जिसमें मद्रास हाइकोर्ट के अंतरिम आदेश को चुनौती दी गई है। अदालत के अंतरिम आदेश में फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी देने के एकल-जज के निर्देश पर रोक लगा दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट की वाद सूची के अनुसार, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ द्वारा मामले की सुनवाई किए जाने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...