मधुबनी, नवम्बर 8 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी विधानसभा के एनडीए भाजपा प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में फिल्म स्टार पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर उन्हें सुनने के लिए आये श्रोताओं ने जमकर बबाल काटा। कुर्सियां तोड़ डाली, पंडाल को फाड़ कर गिरा दिया। थोड़ी देर के लिए सभा स्थल पर भगदर मची रही। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर सिर छुपाते रहे। ड्यिुटी पर रहे सुरक्षा कर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर- उधर छुपते रहे। करीब आधे घंटे बाद फिर से प्रशासन के द्वारा कमान संभालने पर स्थिति पर काबू पाया गया। बेनीपट्टी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी विनोद नारायण झा के समर्थन में अपराह्ण एक बज भोजपूरी फिल्म स्टार पवन सिंह को कलुआही उच्च विद्यालय में आना था। उन्हें सुनने के लिए बारह बजे से ही भीड़ जुटने लगी थी। एक बजे तक करीब पांच हजार से अधिक भीड़ जुटी थी। च...