बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- नालंदा साहित्य उत्सव 05 फिल्म सिटी से ज्यादा जरूरी है बिहार में बनी फिल्मों के लिए सिनेमा हॉल : संजय मिश्रा क्राइम कैपिटल के सवाल पर कहा-मेरा परिवार यहां सुरक्षित है, तो मैं कैसे मान लूं यह बात नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल को बताया बिहार के लिए शुभ समय, कहा-अभी तो इसका जन्म हुआ है, इसे 100 साल जीना है कहा-साहित्य दिल की सोच है और विज्ञान दिमाग की, दोनों का अपनी जगह पर महत्व राजगीर/बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। नालंदा लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सोमवार को मशहूर फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा राजगीर पहुंचे। अपने ठेठ अंदाज और संजीदा अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले संजय मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बिहार की फिल्म नीति, यहां के माहौल और साहित्य पर बेबाकी से अपनी राय रखी। कहा कि बिहार में फिल्म सिटी होने से ज्यादा जरूरी ...