बदायूं, अक्टूबर 3 -- बदायूं, संवाददाता। बाबा स्विमिंग पूल, बरेली-उझानी बाईपास रोड पर बुधवार को फिल्म शादी एक रिस्क की शूटिंग का शुभारंभ हुआ। फिल्म का उद्घाटन जिला बार एसोसिएशन पवन गुप्ता व अनू गुप्ता ने नारियल फोड़कर किया। शुभारंभ अवसर पर डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव, पटकथा लेखक एडवोकेट सुनील कुमार कश्यप समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे। निर्माताओं ने बताया कि शादी एक रिस्क एक पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्म है, जो मनोरंजन के साथ-साथ दर्शकों को सोचने पर भी मजबूर करेगी। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थलों पर की जाएगी। फिल्म के मौके पर एडवोकेट योगेश्वर प्रताप सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला बार, अनिल कुमार सिंह पूर्व विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, एडवोकेट विनोद कुमार सक्सेना उर्फ विन्नी, एडवोकेट कुलदीप सिंह पटेल, एडवोकेट सुमन...