महोबा, दिसम्बर 22 -- महोबा, संवाददाता। खजुराहो में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विदेशी कलाकार छा गए। मास्टर क्लास में युवा और नए कलाकारों को फिल्मी जगत में काम करने के टिप्स दिए गए। क्षेत्रीय 16 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जिसमें रे इंकलाबी, मलिपुट मेलोडीज, श्री कृष्ण की ससुराल जामगढ़ मुख्य रहीं। क्षेत्रीय फिल्मों के निर्देशकों को सम्मानित किया गया।सिने अभिनेता सौरभ शुक्ला, भारती प्रधान,अवधेश महाराज आदि छा गए। इंटरनेशनल फिल्म महोत्सव की पांचवीं शाम विदेशी कलाकारों के नाम रही। फ्रांस की अभिनेत्री मारियन बोर्गो को सिने गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। देश विदेश से आए फिल्मकारों की कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए महोत्सव एक खुला मंच है। 16 लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। स्कूली छात्रों के द्वारा गीत संगीत की शानदार प्रस्...