नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- महाराष्ट्र के पुणे में बॉलीवुड थ्रिलर फिल्म दृश्यम से प्रेरित सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में 42 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर सभी सबूत मिटाने की कोशिश की। उसकी पहचान समीर पुंजाबराव जाधव के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में कबूल किया कि उसने हत्या की साजिश रचते समय फिल्म से प्रेरणा ली थी। समीर स्वामी संकुल अपार्टमेंट में रहता था और ऑटोमोबाइल गैरेज चलाता था। वह ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा धारक है। उसकी पत्नी अंजली समीर जाधव निजी स्कूल में टीचर थी। यह भी पढ़ें- जेल में हुई पार्टी, शराब-स्नैक्स के साथ मस्ती करते कैदी; बेंगलुरु जेल का वीडियो पुलिस जांच में पता चला कि समीर का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध था। वह पत्नी को बदनाम करने के लिए अपने दोस्त के फोन से उसे मैसेज भे...