मेरठ, सितम्बर 11 -- बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्म जॉली एलएलबी-3 का ट्रेलर लॉन्च करने बुधवार को अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ मेरठ पहुंचे। 19 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म का शॉप्रिक्स मॉल स्थित वेव सिनेमा में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस दौरान फिल्म स्टारों को देखने के लिए शहर उमड़ पड़ा। कड़ी सुरक्षा के बीच शॉप्रिक्स मॉल पहली बार पहुंचे फिल्म स्टारों ने जॉली एलएलबी-3 के प्रमोशन में युवाओं की दिल पर अमिट छाप छोड़ी। सोशल मीडिया में फिल्म की स्टारकास्ट छाई रही। अक्षय कुमार को एक नजर देखने के लिए घंटों लोगों ने उनका इंतजार किया। वह शाम सवा चार बजे करीब मॉल पहुंचे और लोग यहां दोपहर एक बजे से उनका इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मेरठ की तारीफ की और यहां घंटाघर का जिक्र करते हुए नानखताई ले जाने की भी बात कही। इस दौरान उनके सा...