पटना, दिसम्बर 10 -- बिहार के मधुबनी जिले को फिल्म उद्योग का नया केंद्र बनाने की चर्चा जोर पकड़ने लगी है। भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने मधुबनी के विधायक संग फिल्म उद्योग पर गहरा मंथन किया है। मधुबनी के विधायक माधव आनंद ने खुद एक्स पर इसकी जानकारी दी है। माधव आनंद ने एक्स पर लिखा, 'आज राजधानी दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पावर स्टार, मेरे अत्यंत प्रिय मित्र पवन सिंह से औपचारिक मुलाक़ात की। इस विशेष भेंट के दौरान हमने मधुबनी जिले को फ़िल्म उद्योग का नया केंद्र बनाने की संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया। पवन सिंह जी ने इस पहल के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया। उनका मानना है कि मधुबनी में फ़िल्म उद्योग के विकास से न केवल क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा, बल्कि मिथिला की कला और संस्कृति को भी नई पहचान मिलेगी। आ...