बिजनौर, सितम्बर 3 -- बॉलीवुड के हास्य अभिनेता मुश्ताक अहमद खान अपने अपहरण के मामले में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच गवाही देने बिजनौर अदालत में पहुंचे। पिछले साल एक गिरोह ने मुश्ताक खान को इन्वेंट के नाम पर बुलाकर उनका और सुनील पाल का अपहरण कर बंधक बना लिया था। गिरोह के सदस्यों ने दोनों से फिरौती भी वसूली थी, किसी तरह मुश्ताक खान ने बंधनमुक्त होकर एक घर में शरण ली और पुलिस को जानकारी दी थी। इसके बाद मामले में पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 20 नवंबर 2024 को इवेंट के नाम पर बुलाकर फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया था। गिरोह के सदस्यों ने उनका मोबाइल छीनकर उससे आनलाइन रुपये भी ट्रांसफर किए थे। अभिनेता के मैनेजर शिवम यादव ने कोतवाली बिजनौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बिजनौर एवं मेरठ पुलिस ने तफ्तीश क...