पीलीभीत, सितम्बर 16 -- बिलसंडा, संवाददाता। फ़िल्म अभिनेता गायक अरुण बख्शी व शहजाद खान का जोरदार स्वागत किया गया। दोनों अभिनेता अपने मित्र सत्येंद्र शुक्ला मनू से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेताओं के दीदार को लोगों की भीड़ जुट गए। लोग सेल्फी के साथ रंगमंच के दिग्गजों का अपने अंदाज में स्वागत करते देखे गए। अरुण बख्शी ने व्यवसाई विक्रम नरेश जायसवाल के आवास पर आसमां को धरती पे लाना वाला चाहिए, सहित कई गाने गुनगुनाये। हिन्दुस्तान से बातचीत में बख्शी ने कहा, फिल्में समाज का आईना होती हैं। प्रेरणादाई होती हैं। लोगों के मन मस्तिष्क में फिल्मों उनके डायलॉग, नगमों का बड़ा असर होता है। बोले, आज समय की मांग है कि जो भी फिल्में बनें वो ऐसी हों जो युवाओं व हर दर्शक के लिये संदेश देती हों। अभिनेता शहजाद खान बोले, दोस्ती हो ममता या फिर ईमानदारी या गद्दारी...