नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- फिलीपींस की जमीन एक बार फिर भूकंप के झटकों से थर्रा उठी है। मध्य फिलीपींस में मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे एक तीव्र भूकंप दर्ज किया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 6.9 रिक्टर स्केल पर मापी गई। फिलहाल, इससे किसी जानमाल की हानि या नुकसान की कोई तुरंत जानकारी नहीं मिली है। स्थानीय भूकंप निगरानी केंद्र ने समुद्री सतह में हल्की उथल-पुथल की आशंका जताई है और लेयटे, सेबू तथा बिलिरान के मध्य द्वीप समूह के लोगों से तटवर्ती इलाकों से दूरी बनाए रखने और समुद्र किनारे न जाने की अपील की है। रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र बिलिरान प्रांत के कैलापे शहर से करीब 11 किलोमीटर (सात मील) पूर्व-दक्षिण-पूर्व दिशा में था, जहां की आबादी लगभग 33000 है। यूएसजीएस ने ...