मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। संयुक्त वाम दलों की ओर से मंगलवार को फिलिस्तीन व ईरान के समर्थन में एकजुटता मार्च निकाला गया। हरिसभा चौक स्थित माले जिला कार्यालय से शुरू हुआ यह मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरा। इस मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के नगर सचिव सूरज कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया को शांति और समझदारी की सबसे ज्यादा जरूरत है। इजराइल और अमेरिका की सैन्य कार्रवाई फिलिस्तीन और ईरान में अशांति फैला रही है। इजराइल और अमेरिकी बर्बरता के खिलाफ संयुक्त वामदलों ने यह मार्च निकाला है। एकजुटता मार्च में माकपा के जिला सचिव दिनेश भगत, महिला नेत्री नमिता सिंह, कामनी कुमारी, भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य जगदीश प्रसाद गुप्ता, सुनील ठाकुर, माले जिला कमेटी सदस्य फहद जमा, दीपक कुमार, तंजिमे इन्साफ के जिला संयोजक शब्बर हसन, न...