भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर। मिलादुन्नबी के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने और भड़काऊ नारेबाजी करने मामले में हबीबपुर थाना, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से चार शरारती तत्वों पर कार्रवाई पूरी कर लिया है। वीडियो में दिखने वाले मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी समेत चार किशोर को जीआरपी की पुलिस की टीम ने हिरासत में लेकर न्यायालय के समझ प्रस्तुत करने के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया है। इस संदर्भ में जीआरपी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि मिलादुन्नबी के अवसर पर रेलवे स्टेशन पर फिलिस्तीन का झंडा लहराने और भड़काऊ नारेबाजी करने मामले में चार किशोर को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में सभी से कड़ाई से पूछताछ की गई है। कई महत्वपूर्ण जानकारी इस मामले में मिली है। जिसके आलोक पर अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताय...