गिरडीह, जुलाई 8 -- तिसरी। मोहर्रम को मौके पर रविवार को निकाले गए ताजिया जुलूस के दौरान तिसरी के चंदौरी में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ताजिया जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने का भाजपाइयों ने निंदा की है और विरोध जताया है। बताया गया कि मोहर्रम के मौके पर तिसरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में ताजिया जुलूस निकाला गया था। तिसरी के चंदौरी गांव में भी कई गांवों का ताजिया का जुटान हुआ और जुलूस निकाला गया। इसी दौरान फिलिस्तीनी झंडा भी खुलेआम लहराया गया। जिसकी चारो ओर निंदा की गई। वहीं भाजपाइयों ने इसका घोर विरोध किया। भाजपा के जिला संगठन मंत्री मनोज यादव ने कहा कि झारखंड को फिलिस्तीन बनाने की नाकाम कोशिश की जा रही है। मोहर्रम के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने का आखिर क्या मकसद है। उन्होंने जिला के आला अधिकारियों से आरोपियों क...