नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- हाल के दिनों में थोड़ी सुधार के बाद दिल्ली की हवा फिर से 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह धुंध की चादर छाई रही। सुबह 9 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 पर पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में माना जाता है। दिल्ली के आनंद विहार और आईटीओ जैसे इलाकों में रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। सीपीसीबी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाके 'बेहद खराब' श्रेणी में आ गए। अशोक विहार (322), बवाना (352), बुराड़ी (318), चांदनी चौक (307) और द्वारका (307) सहित कई अन्य प्रमुख स्टेशन 'बहुत खराब' श्रेणी में रहे। सीपीसीबी के अनुसार, AQI 0-50 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-40...