नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Defence Stock: मल्टीबैगर डिफेंस कंपनी के शेयरों में आज 2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। डिफेंस कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजे हैं। हम बात कर रहे हैं अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड (Apollo Micro Systems Ltd) की। इस स्टॉक का भाव 200 रुपये से कम का है।नेट प्रॉफिट में 110 प्रतिशत का हुआ इजाफा डिफेंस कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 110 प्रतिशत बढ़ा है। जून तिमाही के दौरान कुल प्रॉफिट 176.80 मिलियन रुपये रहा है। वहीं, एक साल पहले इस तिमाही में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का नेट प्रॉफिट 84.30 करोड़ रुपये रहा था। यह भी पढ़ें- मल्टीबैगर स्टॉक की सब्सिडियरी कंपनी को मिला इंडियन आर्मी से Rs.223.95 करोड़ का कामडिफेंस कंपनी का रेवन्यू भी बढ़ा कंपनी का प्रॉ...