दरभंगा, अगस्त 28 -- दरभंगा। आगामी विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर फिर से शिक्षकों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर व्यापक स्तर पर शिक्षकों का स्थानांतरण होने से कार्मिक पोषण की ओर से तैयार किया गया डेटाबेस काफी प्रभावित हुआ है। जिला कार्मिक कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 3329 संभावित अस्थाई एवं स्थाई मतदान केंद्र हैं। इन केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी मतदान को लेकर पूर्व में 18 हजार 23 विद्यालय शिक्षक व कर्मियों का डेटाबेस तैयार किया गया था। इन्हीं कर्मियों में से पीठासीन अधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री, माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की जाती थी। 19 अप्रैल से नौ जून तक डाटाबेस तैयार कराया गया, लेकिन काफी संख्या में शिक्षकों के स्थानांतरण की वजह से ...