मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- जनपद में मौसम के बदलते मिजाज ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बुधवार को दिन भर खिली धूप के बाद स्थानीय लोगों को ठंड से राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन गुरुवार सुबह होते ही पूरा जिला एक बार फिर घने कोहरे के आगोश में समा गया। कोहरे और बर्फीली शीतलहर के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त नजर आया। बीते बुधवार को दिन भर निकली तेज धूप ने लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत दी थी, जिससे बाजारों और सड़कों पर रौनक लौट आई थी। लेकिन गुरुवार की सुबह ने मौसम की करवट बदल दी। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। नेशनल हाईवे और शहर की मुख्य सड़कों पर वाहन चालक हेडलाइट जलाकर रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के साथ-साथ चल रही ठंडी हवाओं (शीतलहर) ने गलन बढ़ा दी है। हाड़ कपाने वाली इस ठंड से बचने क...