पटना, अक्टूबर 11 -- महागठबंधन में दूसरी पारी खेल रहे विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने शुक्रवार की शाम एक ट्वीट करके विपक्षी दलों के अलायंस में सीट बंटवारे को लेकर गहराए संकट का संकेत दिया है। खेत की मेड़ पर चलते, नाव पर सवार जाते और औरतों से आशीर्वाद लेते अपने फोटो का एक कोलाज बनाकर मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में लिखा- "मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है!"। मुकेश सहनी 60 सीटों की मांग से 30 और फिर 14 या 44 तक आ चुके हैं। सन ऑफ मल्लाह के नाम से भी मशहूर सहनी के लिए सीटों की संख्या से ज्यादा उप-मुख्यमंत्री कैंडिडेट के तौर पर उनके नाम की घोषणा महत्वपूर्ण है, लेकिन इस पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों की सोच एक नहीं है। सूत्रों का कहना है कि मुकेश सहनी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव से कम, कांग्रे...