बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। बागपत जनपद की आबोहवा एक बार फिर ग्रीन जोन से रेड जोन में पहुंच गई है। सोमवार को तो एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया, जो हवा की गुणवत्ता की बहुत खराब स्थिति है। वहीं, प्रदूषण बढ़ते ही दमा रोगियों की सांस उखड़ने लगी है। कई दमा रोगियों को तो तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों से परामर्श लेना पड़ा। वहीं, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नगर पालिका की टीम ने शहर में पानी का छिड़काव किया। पिछले कुछ दिनों से बागपत जनपद की हवा ग्रीन जोन में पहुंची हुई थी। जिसके चलते ग्रेप की पाबंदियां भी हटा ली गई थी, लेकिन अब एक बार फिर से हवा की सेहत बिगड़ने लगी है। सोमवार को तो एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। कई दमा रोगियों की तो तबीयत भी बिगड़ गई। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं, बढ़ते प्रदूषण क...