रांची, सितम्बर 11 -- Jharkhand Weather: कई दिनों की भीषण गर्मी के बाद झारखंड में फिर से मॉनसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार, अगले 7 दिनों तक कई जिलों में बारिश का अपडेट जारी किया गया था। अपडेट के अनुसार ही गुरुवार को रांची में जमकर बारिश की शुरूआत हुई है। पूरे रांची में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। तेज बारिश के कारण रांची के तापमान में गिरावट देखने को मिली है।अगले 7 दिन झमाझम बारिश होगी जून, जुलाई, अगस्त में भारी बारिश के कारण झारखंड पानी-पानी हो गया था। हालांकि, सितंबर की शुरुआत के बाद से मॉनसून की धार कम हुई है, लेकिन एक बार फिर से बारिश की शुरुआत हो गई है। रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अगले 7 दिनों तक यानि 16 सितंबर तक झा...