कानपुर, दिसम्बर 30 -- कानपुर देहात,संवाददाता। जनपद में मौसम बार बार करवट बदल रहा है। कडाके की सर्दी व शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंगलवार को भी घने कोहरे के साथ दिन का आगाज हुआ। इसके साथ ही कड़ाके की सर्दी के चलते लोग जल्दी घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके,जबकि शीत लहर से लोगों के साथ पशु-पक्षी भी बेहाल रहे। कोहरे की धुंध के चलते हाई- वे व सड़कों पर वाहनों की रफ़्तार धीमी रही। पहाड़ों पर हो रही बर्फवाऱी के प्रभाव से हो रही कड़ाके कि सर्दी व कोहरे से लोग परेशान हैं।सर्द मौसम ने लोगों के साथ खुले आसमान में डेरा डाले पशु पक्षियों को बेहाल कर दिया है। सोमवार रात में पारा गिरने व ठंडी हवा के चलते कड़ाके की सर्दी रही, इससे राजाइयों व कंबलों में भी लोग ठिठुरन महसुस करते रहे। मंगलवार को फिर घने कोहरे के साथ दिन की शुरूआत हुई। वहीं ठंडी हवा स...