भभुआ, जून 8 -- आए दिन फेल हो जा रहा है बीएसएनएल द्वारा टावर, दूसरी कंपनी की सेवा नहीं फाइल डाउनलोड-अपलोड करने, फॉर्म भरने, बैंक में लेनदेन करने में परेशानी (पेज चार की फ्लायर खबर) अधौरा, एक संवाददाता। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड फिर टावर व नेट फेल होने तथा कॉल ड्रॉप की समस्या उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में अधौरा के लोगों को उत्तर प्रदेश के रेंज में जाकर पेड़ पर चढ़कर लोगों को स्वजनों या अन्य से बात करनी पड़ती है। नेट फेल होने पर बैंकों में लेनदेन, सरकारी दफ्तरों में फाइल डाउनलोड व अपलोड करने में परेशानी होती है। घटना-दुर्घटना होने पर पुलिस को समय पर सूचना नहीं मिल पाती है। अधौरा से दो किमी. पश्चिम कुल्ही जंगल में रविवार की दोपहर शीशम के पेड़ पर तीन लोग चढ़े थे। पूछने पर इन लोगों ने बताया कि मोबाइल का टावर फेल है। इसलिए हमलोग यहां आए हैं। उक...