नई दिल्ली, जून 16 -- यह बहुत दुखद और विचारणीय है कि पश्चिम एशिया में परमाणु युद्ध की आशंका मंडराने लगी है। ईरान और इजरायल के बीच तेज होते संघर्ष के चौथे दिन तनाव तब चरम पर पहुंच गया, जब एक ईरानी जनरल ने परमाणु युद्ध की चर्चा छेड़ दी। जनरल मोहसिन रेजेई ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान कहा कि इजरायल अगर ईरान पर परमाणु बम गिराता है, तो पाकिस्तान उस पर परमाणु हमला करेगा। जनरल ने यह भी इशारा किया कि परमाणु हमले की स्थिति में ईरान को यह आश्वासन स्वयं पाकिस्तान ने दिया है। हालांकि, पाकिस्तान ने अपना पल्ला झाड़ने में वक्त नहीं लगाया। पाकिस्तान ने स्पष्ट किया कि उसने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है। अब सवाल है कि ईरान का कोई जनरल परमाणु युद्ध की चर्चा क्यों कर रहा है? ईरान को भूलना नहीं चाहिए कि इराक के साथ क्या हुआ था। सद्दाम हुसैन में भी लड़ने का जु...