पीलीभीत, सितम्बर 14 -- पूरनपुर, संवाददातता। कुछ दिन की शांति के बाद एक बार फिर से ध्रुव कॉलोनी के लोग बाढ़ग्रसित हो गए हैं। बनबसा बैराज से पानी डिस्चार्ज होने के बाद नदी उफान पर आ गई। बाढ़ के हालात बन गए। नदी का पानी किनारे स्थित घरों में भर गया। भयभीत ग्रामीण घरेलू सामान लेकर छतों पर चले गए। पशु पानी में ही बंधे रहे। बाढ़ को लेकर ग्रामीणों में खलबली मची है। तहसील के गांव खिरकिया बरगदिया के मोहल्ला ध्रुव कॉलोनी के घर नदी की दूसरी धार के किनारे बसे हुए हैं। पूर्व में नदी में बाढ़ से पूरे मोहल्ले में बाढ की स्थित बन गई थी। लोगों के घरों में पानी भर जाने से काफी नुकसान हुआ था। मामला स्थिर होने के बाद नदी ने कटान शुरु कर दिया था। कुछ दिनों से कटान और बाढ़ से ग्रामीणों को राहत मिली थी। शुक्रवार सुबह बारिश के बाद शारदा नदी का जलस्तर बढ गया था। ...