बिहारशरीफ, अक्टूबर 16 -- फिर जिले के 60 लोगों के थाना बदर करने की सूची जारी शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीएम ने की कार्रवाई बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सुनवाई कर फिर जिले के 60 लोगों को थाना बदर करने की सूची जारी की है। इसके पहले भी कई सूचियों के माध्यम से करीब सवा सौ लोगों पर कार्रवाई की गयी है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर यह कानूनी कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि लगातार अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की समीक्षा की जाएगी। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 के तहत स्वच्छ, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर उन्हें थाना बदर किया गया है। थाना बदर की यह कार्रवाई आम तौर पर अस्थायी होती है, यानी चुनाव या संवेदनशील अवधि तक लागू रहती है। अभियुक्त जिन्हें किया गया थाना ब...